भारत की पतवार राहुल और गिल के हाथ
22-Jun-2025 11:02 PM 6848
लीड्स 22 जून (संवाददाता) भारत ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को दूसरी पारी में बारिश के कारण खेल रोके जाने के समय दो विकेट पर 90 रन बना लिये है। पतवार थामे के एल राहुल (नाबाद 47) और शुभमन गिल (नाबाद छह) बनाकर क्रीज पर है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने चौथे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (चार) का विकेट गवां दिया। उन्हें ब्राइडन कार्स ने विकेटकीपर स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये साई सुदर्शन ने केएल राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिये 66 रन जोड़े। दूसरे विकेट के रूप में साई सुदर्शन (30) आउट हुये। उन्हें बेन स्टोक्स ने आउट किया। भारत ने बूंदाबांदी के कारण खेल रोके जाने पर स्टंप के समय दो विकेट पर 90 रन बना लिये है। केएल राहुल (नाबाद 47) और कप्तान शुभमन गिल (छह)रन बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड की ओर से ब्राइडन कार्स और बेन स्टॉक्स ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले जसप्रीत बुमराह (पांच विकेट) प्रसिद्ध कृष्णा (तीन विकेट) और मोहम्मद सिराज (दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को ग्लैंड को पहली पारी में 465 के स्कोर पर रोक कर छह रनों की मामूली बढ़त ले ली। इंग्लैंड ने कल के तीन विकेट पर 209 रन से आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र में इंग्लैंड का पहला विकेट ऑली पोप के रूप में गिरा। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। ऑली पोप ने 137 गेंदों में 14 चौकों की मदद से (106) रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान बेन स्टोक्स ने हैरी ब्रूक के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। मोहम्मद सिराज ने हैरी ब्रूक (20) को पंत के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया। भारतीय गेंदबाजों ने पहले सत्र में भले ही दो विकेट झटके है लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजो ने मैच पर अपना नियंत्रण बनाए रखा है। हालांकि इंग्लैंड की टीम अभी भी भारत के पहली पारी में बनाये गये स्कोर से 144 रन से पीछे हैं और भी उसके पांच विकेट शेष हैं। भोजनकाल के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जेमी स्मिथ को (40) को आउटकर इंग्लैंड को छठा झटका दिया। इंग्लैंड का सातवां विकेट हैरी ब्रूक के रूप में गिरा। हैरी ब्रूक को (99) के स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया। ब्राइडन कार्स (22) को सिराज ने ,क्रिस वोक्स (18) और जॉश टंग (11) को बुमराह ने बोल्ड कर इंग्लैंड की पहली पारी का 100.4 ओवर मे 465 के स्कोर पर अंत कर दिया। इसके साथ ही भारत को छह रनों की मामूली बढ़त मिली। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिये। प्रसिद्ध कृष्णा को तीन विकेट मिले। मोहम्मद सिराज ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। उल्लेखनीय है कि भारत ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत की शतकीय पारियों की बदौलत 471 रन का स्कोर खड़ा किया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^