भारत में कच्चे तेल का उत्पादन अप्रैल में एक प्रतिशत गिरा
24-May-2022 10:06 PM 6389
नयी दिल्ली 24 मई (AGENCY) पेट्रोलियम मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश का कच्चे तेल का उत्पादन अप्रैल 2022 में करीब एक प्रतिशत गिरकर 2,469.67 हजार टन रहा जो इससे पिछले वर्ष के इसी माह में 2493.26 हजार टन था। बावजूद इसके अप्रैल 2022 में उत्पादन लक्ष्य से 3.47 प्रतिशत अधिक रहा। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) का अप्रैल का उत्पादन 1650.65 हजार टन रहा। यह उसके लक्ष्य से 4.93 प्रतिशत अधिक है। ओएनजीसी का इस बार अप्रैल का उत्पादन अप्रैल 2021 के 1636.57 हजार टन की तुलना में 0.86 प्रतिशत ऊंचा रहा। ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओईएल) का इस माह कच्चे तेल का उत्पादन 251.46 हजार टन रहा जो उसके लक्ष्य से 0.79 प्रतिशत कम और इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि से 3.59 प्रतिशत अधिक है। निजी क्षेत्र या संयुक्त उपक्रम वाली कंपनियों ने अप्रैल 2022 में पीएससी या आरएससी (उत्पादन बंटवारे समझौते) के तहत लक्ष्य से 1.28 प्रतिशत अधिक 567.57 हजार टन कच्चे तेल का उत्पादन किया। इस माह इन कंपनियों का उत्पादन अप्रैल 2021 से 7.55 प्रतिशत कम रहा। प्राकृतिक गैस का उत्पादन अप्रैल, 2022 के दौरान 2,82.67 करोड़ घन मीटर रहा जो लक्ष्य से 2.29 प्रतिशत कम लेकिन पिछले वर्ष के इसी माह के उत्पादन से 6.61 प्रतिशत अधिक है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा,“ओएनजीसी का अप्रैल 2022 में नामित ब्लॉकों से प्राकृतिक गैस का उत्पादन 1,70.8 करोड़ घन मीटर रहा और यह लक्ष्य से 0.62 प्रतिशत अधिक है। ओएनजीसी का गैस का उत्पादन अप्रैल 2021 की तुलना में 1.01 प्रतिशत कम है।” ऑयल इंडिया लिमिटेड ने अप्रैल 2022 में 24.5 करोड़ घन मीटर प्राकृतिक गैस का उत्पादन किया। अनुमान के मुकाबले यह उत्पादन 19.30 प्रतिशत कम और अप्रैल 2021 से 13.85 प्रतिशत अधिक है। निजी क्षेत्र या संयुक्त उपक्रम वाली कंपनियों का अप्रैल 2022 में प्राकृतिक गैस का उत्पादन अनुमान से 2.02 प्रतिशत कम 87.39 करोड़ घन मीटर रहा लेकिन यह अप्रैल 2021 की तुलना में 22.92 प्रतिशत अधिक है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^