भारत में यूएई दूतावास ने किया ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन से शोध कार्य समझौता
07-Dec-2023 11:27 PM 2089
नई दिल्ली, 07 दिसंबर (संवाददाता) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के यहां स्थित दूतावास ने ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) के साथ रणनीतिक विषयों पर साझेदारी में शोध कार्य का एक समझौता किया है। यूएई दूतावास की गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार यह समझौता 12 माह के लिए है। इसके तहत भारत और यूएई द्विपक्षीय सहयोग और प्रभावशाली संवादों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसमें ओआरएफ के रायसीना डायलॉग के तहत सहयोग का विशेष रूप से उल्लेख किया गया है। बयान के मुताबिक समझौते के तहत शोध मुख्य रूप से चार क्षेत्रों; यूएई-भारत रक्षा औद्योगिक सहयोग; अंतरिक्ष और प्रौद्योगिकी में भारत2यूएई2 व्यवस्था के तहत सहयोग को आगे बढ़ाना; यूएई-भारत और ब्रिक्स+; साथ ही जलवायु सम्मेलन (कॉप28)और वैश्विक जलवायु आख्यान के क्षेत्रों पर केंद्रित होंगे। इस साझेदारी का उद्देश्य महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों का समाधान करना और रक्षा, प्रौद्योगिकी, जलवायु और वैश्विक सुरक्षा पर चर्चा में महत्वपूर्ण योगदान करना है। नयी दिल्ली में यूएई के राजदूत डॉ. अब्दुलनासिर अलशाली ने साझेदारी के बारे में अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा,“ यह शोध-संचालित सहयोग गहन विश्लेषण करने और मजबूत संवाद, नवाचार और रणनीतिक सहयोग के माध्यम से वैश्विक चुनौतियों का सामना करने की हमारी साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।” ऑब्ज़र्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) के अध्यक्ष डॉ. समीर सरन ने कहा,“ यूएई दूतावास और ओआरएफ के बीच अनुसंधान साझेदारी मेहनती अनुसंधान के माध्यम से हमारे समय की जटिल चुनौतियों का समाधान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतीक है। इस सहयोग के माध्यम से, हमारा लक्ष्य व्यापक अनुसंधान करने, नवीन समाधान और नीतिगत ढाँचे प्रदान करने के लिए अपनी संयुक्त शक्तियों का उपयोग करना है जो एक स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य को आकार देंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^