भारत ने 421 रन पर घोषित की पारी,वेस्टइंडीज 19/1
15-Jul-2023 09:59 AM 6484
डोमिनिका, 14 जुलाई (संवाददाता) यशस्वी जयसवाल (171) की रोहित शर्मा (103) के बीच दोहरी शतकीय साझीदारी और विराट कोहली (76) के साथ शतकीय भागीदारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 421 रन बना कर समाप्त घोषित कर दी और बाद में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में चायकाल से कुछ देर पहले तक महज 19 रनों पर एक विकेट झटक कर मेजबान टीम पर दवाब बना लिया। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 150 रन बनाये थे। इस प्रकार भारत की कुल लीड अब 271 रन है। वेस्टइंडीज अभी भी पहली पारी में मिली लीड से 252 रन पीछे हैं। कप्तान क्रैग ब्रैथवेट पांच और रेमन एंटोन रीफ़र पांच रन बना कर क्रीज पर मौजूद हैं। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज तेगेनारिन चंद्रपॉल (7) को रवीन्द्र जडेजा ने पगबाधा आउट किया। विंडसर पार्क में भारत ने अपने कल के स्कोर दो विकेट पर 312 रनों से आगे खेलना शुरू किया। पारी के 126वें ओवर में भारत को आज का पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा। पदार्पण टेस्ट में शतक जड़कर दोहरे शतक की ओर बढ रहे यशस्वी को अलजारी जोसेफ ने विकेट के पीछे आउट करवाया जबकि नये बल्लेबाज आंजिक्य रहाणे (6) के पांव केमार रोच ने पिच पर जमने से पहले ही उखाड दिये। छह रन के अंतर पर लगातार दो अहम विकेट झटकने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाडियों का मनोबल ऊंचा हुआ मगर अनुभवी विराट ने ‘सर’ रवीन्द्र जडेजा (37 नाबाद) के साथ मिल कर भाेजनवकाश तक का समय बगैर अतिरिक्त नुकसान के निकाल दिया। लंच के बाद क्रीज पर पहुंचे विराट तेज खेलने के प्रयास में महज चार रन जोड़ कर अपना विकेट गंवा वैठे। उन्हे रहकीम कॉर्नवाल ने स्लिप पर खड़े एलिक अथानाजे के हाथों कैच आउट कराया। विराट के आउट होने के करीब आधा घंटे बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय पारी की समाप्ति की घोषणा कर दी। उस समय जडेजा के साथ नये बल्लेबाज इशान किशन एक रन बना कर क्रीज पर थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^