29-Jan-2022 08:57 PM
1631
नयी दिल्ली, 29 जनवरी (AGENCY) भारत ने मानवीय सहायता के तहत शनिवार को अफगानिस्तान को चिकित्सा सहायता के चौथे बैच की आपूर्ति की, जिसमें तीन टन आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं शामिल हैं।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सहायता काबुल के इंदिरा गांधी अस्पताल को सौंपी दी गई है।
मंत्रालय ने कहा कि भारत अफगानिस्तान के लोगों के साथ अपने विशेष संबंधों को जारी रखने और मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
विदेश मंत्रालय ने कहा, “इस प्रयास में अफगानिस्तान को हमने पहले ही चिकित्सा सहायता के तीन शिपमेंट की आपूर्ति की थी, जिसमें कोविड वैक्सीन की 5,00,000 खुराक और आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं शामिल थीं।”
विदेश मंत्रालय ने कहा,“आने वाले हफ्तों में हम अफगानिस्तान के लोगों के लिए दवाओं और खाद्यान्नों सहित मानवीय सहायता के अधिक खेप की आपूर्ति करेंगे।...////...