03-May-2024 11:57 PM
7120
संयुक्त राष्ट्र/नयी दिल्ली, 03 मई (संवाददाता) भारत ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपनी समन्वयवाद और बहुलवादी संस्कृति, परंपराओं और शांति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला जबकि विनाशकारी और हानिकारक प्रकृति के लिए पाकिस्तान की आलोचना की तथा उस पर विश्व शांति स्थापित करने संरा के सदस्यों के सामूहिक प्रयासों के खिलाफ जाने का आरोप लगाया।
संरा में पाकिस्तान के दूत मुनीर अकरम की भारत विरोधी टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए संरा में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा, 'चूंकि हम इन चुनौतीपूर्ण समय के बीच शांति की संस्कृति विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं, इसलिए हमारा ध्यान रचनात्मक बातचीत पर कायम है। इस प्रकार हम एक निश्चित प्रतिनिधिमंडल की टिप्पणियों को दरकिनार करना चाहते हैं, जिनमें न केवल मर्यादा की कमी है, बल्कि उनकी विनाशकारी और हानिकारक प्रकृति के कारण हमारे सामूहिक प्रयासों में भी बाधा आती है।...////...