भारत ने श्रीलंका को दिया 447 का लक्ष्य
13-Mar-2022 09:24 PM 4697
बेंगलुरु, 13 मार्च वार्ता श्रेयस अय्यर (67) और ऋषभ पंत (50) के शानदार अर्धशतकों से भारत ने अपनी दूसरी पारी के दूसरे दिन अंतिम सत्र में नौ विकेट पर 303 रन पर घोषित कर श्रीलंका के सामने दूसरे डे नाईट टेस्ट में जीत के लिए 447 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रखा। भारत ने सुबह उप कप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (24 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका को 35.5 ओवर में 109 के स्कोर पर ऑलआउट कर 143 रन की बढ़त हासिल की थी। भारत की दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 46, हनुमा विहारी ने 35,पंत ने 31 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन, अय्यर ने 87 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 67 रन और रवींद्र जडेजा ने 22 रन बनाये। प्रवीण जयाविक्रमा ने 78 रन पर चार विकेट और लसिथ एम्बुलदेनिया ने 87 रन पर तीन विकेट लिए। इससे पहले श्रीलंका ने अपने कल के छह विकेट पर 86 रन के स्कोर के साथ खेल शुरू किया, लेकिन वह ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया। भारत ने बुमराह और अश्विन की घातक गेंदबाजी से दिन के पहले ही सत्र में 5.5 ओवर में श्रीलंका के चार विकेट गिरा कर उसे 109 रन पर ऑलआउट कर दिया। दो विकेट बुमराह और दो रविचंद्रन अश्विन के नाम रहे। बुमराह ने इससे पहले कल तीन विकेट निकाले। इस तरह उन्होंने 10 ओवर में 24 रन पर कुल पांच विकेट लिए, जबकि अश्विन और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट हासिल किए। अक्षर पटेल ने भी एक विकेट लिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^