भारत पर्यवेक्षक दल ने बांग्लादेश के चुनाव प्रबंध की सराहना की
08-Jan-2024 11:27 PM 2016
नयी दिल्ली, 8 जनवरी (संवाददाता) भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की ओर से बंगलादेश भेजे गए तीन सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल ने वहां गत सप्ताहांत हुए आम चुनाव कराने के लिए ‘पूरी सावधानी से बनायी गयी योजना और किए गए बंदोबस्त’ की सराहना की है। इन तीन सदस्यीय पर्यवेक्षकों की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने कई मतदान केंद्रों पर जा कर स्वयं मतदान प्रक्रिया को देखा और पाया कि प्रक्रिया शांतिपूर्ण थी और वहां के नागरिक अपने मताधिकार के प्रयोग को लेकर उत्साहित थे। बंगलादेश के 12वें संसदीय चुनाव के दौरान वहां पर्यवेक्षक के रूप में गए ईसीआई के तीन सदस्यीय इस दल का नेतृत्व वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त धर्मेन्द्र शर्मा ने किया। उनके साथ महानिदेशक बी नारायणन और प्रमुख सचिव मोहम्मद उमर वहां गए थे। उन्होंने कहा, “हम 12वें संसदीय चनावों के लिए भारत के चुनाव आयोग को पर्यवेक्षक के रूप में निमंत्रण देने के लिए बंगलादेश के चुनाव आयोग को धन्यवाद देते हैं। हम इस चुनाव के संचालन के लिए सावधानीपूर्वक बनायी गयी योजनाओं और चुनाव प्रक्रया पूरी कराने की व्यवस्थाओं तथा इस यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए बंगलादेश के चुनाव आयोग और उसके प्रयासों की सराहना करते हैं। बयान में कहा गया है, ‘हमने कई मतदान प्रक्रिया देखने के लिए कई मतादन केंद्रों पर स्वयं गए। हमने बंगलादेश के नागरिकों को वहां शांति पूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग करते देखा। ’ प्रतिनिधि मंडल ने कहा, “बंगलादेश के चुनाव आयोग के साथ हमारे सौहार्दपूर्ण संबंध हैं और हम उनके साथ अपना सहयोग बनाए रखने को तैयार हैं।” उल्लेखनीय है कि बंगलादेश में रविवार को हुए चुनाव में प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग लगातार चौथी बार जीत दर्ज की। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने इन चुनावों का बहिष्कार किया था। बेगम जिया इस समय जेल में हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^