भारत से फ्रांस की अटूट मित्रता का यह संग्रहालय होगा एक अद्वितीय प्रमाण-शेखावत
20-Dec-2024 01:05 AM 8918
नई दिल्ली, 19 दिसंबर (संवाददाता) भारत और फ्रांस के बीच एक समझौता हुआ है जिसमें केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और फ्रांस म्यूजियम डेवलपमेंट ने नई दिल्ली में बन रहे विश्व के सबसे बड़े युग युगीन राष्ट्रीय संग्रहालय को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं । यह महत्वाकांक्षी परियोजना केंद्रीय विस्टा पुनर्विकास परियोजना का अभिन्न हिस्सा है और नार्थ एवं साउथ ब्लॉक में लगभग एक लाख 55 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली है। गुरुवार रात एमओयू पर हस्ताक्षर होने के बाद केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि युग युगीन भारत राष्ट्रीय संग्रहालय के एमओयू पर हस्ताक्षर के यह क्षण अत्यंत विशेष रहे, जैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस संकल्पना के साकार होने का ऐतिहासिक अवसर होगा। श्री शेखावत ने कहा कि भारत की संस्कृति एवं विरासत की महानता और चिरकालीन भव्यता दुनिया के इस सबसे विशाल म्यूजियम में नजर आएगी। भारत से फ्रांस की अटूट मित्रता का भी यह एक अद्वितीय प्रमाण होगा। उन्होंने कहा कि युग युगीन संग्रहालय भारत की गहरी सांस्कृतिक धरोहर को फ्रांस के संग्रहालय प्रबंधन और डिजाइन में विशेषज्ञता के साथ संयोजित करके एक वैश्विक सांस्कृतिक स्थल के रूप में कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि इस सहयोग के माध्यम से भारत और फ्रांस अपनी सांस्कृतिक साझेदारी को मजबूत करते हुए, धरोहर संरक्षण में अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों के लिए एक मापदंड स्थापित करेंगे। इस अवसर पर विदेश मंत्री डा एस जय शंकर भी मौजूद थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^