भारत से वीज़ा आवेदनों की संख्या इस वर्ष महामारी के पहले के स्तर को पार कर सकती है: वीएफएस
23-Mar-2023 07:22 PM 7555
नयी दिल्ली, 23 मार्च (संवाददाता) विभिन्न देशों के लिए वीजा के आवेदनों को प्राप्त करने और उनकी प्रोसेसिंग जैसी सेवाएं करने वाली वैश्विक कंपनी वीएफएस.ग्लोबल का अनुमान है कि नयी दिल्ली से वीजा आवेदनों की संख्या वर्ष 2023 में कोविड19 महामारी शुरू होने के पहले के स्तर को पार कर जाएगी। वीएफएस.ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लि के दक्षिण एशिया कारोबार के प्रमुख विशाल जयरथ ने गुरुवार को यहां कहा कि करीब दो साल बाद विभिन्न देशों की सीमाएं खुलने और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के बेहतर प्रबंध के बाद नयी दिल्ली (भारत) से वीज़ा आवेदनों की संख्या 2021 की तुलना में 2022 में लगभग दोगुना रही। भारत में 300 से अधिक कर्मचारियों और दिल्ली सहित 19 शहरों में स्थापित अपने केंद्रों के साथ काम कर रहे श्री जयरथ ने कहा,“ वर्तमान रुझानों को देखते हुए इस समय कहा जा सकता है कि वीजा आवेदन का स्तर इस वर्ष कोविड से पहले (2019) के स्तर से ऊपर निकल जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^