15-Aug-2023 09:10 PM
5024
नयी दिल्ली, 15 अगस्त (संवाददाता) भारत एवं चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सैन्य गतिरोध को दूर करने के उद्देश्य से दोनों देशों के सैन्य कमांडरों की 19वीं बैठक रविवार एवं सोमवार को दो दिन चली। इसमें हालांकि, किसी अहम नतीजा निकलने की कोई खबर नहीं है।
विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की बैठक का 19वां दौर 13 एवं 14 अगस्त को भारतीय सीमा पर चुशुल-मोल्डो सीमा बैठक स्थल पर आयोजित की गयी।
बैठक में दोनों पक्षों के बीच पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी पर शेष मुद्दों के समाधान पर सकारात्मक, रचनात्मक और गहन चर्चा हुई। भारत एवं चीन के नेतृत्व द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के अनुरूप, उन्होंने खुले और दूरदर्शी तरीके से विचारों का आदान-प्रदान किया।
दोनों पक्ष शेष मुद्दों को शीघ्रता से हल करने और सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से बातचीत और बातचीत की गति को बनाए रखने पर सहमत हुए। इस दौरान, दोनों पक्षों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर शांति बनाए रखने पर भी सहमति जताई।...////...