भारत वैश्विक दक्षिण का आवाज के रूप में उभर रहा है: सिंधिया
11-Nov-2024 07:27 PM 4423
नयी दिल्ली 11 नवंबर (संवाददाता) संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज यहां कहा कि भारत वैश्विक दक्षिण की आवाज़ के रूप में उभर रहा है और एसएटीआरसी 25 ज्ञान-साझाकरण और उभरती नीति और विनियामक चुनौतियों पर अभिनव दृष्टिकोणों के संगम के लिए एक उत्कृष्ट मंच के रूप में काम करेगा।" श्री सिंधिया ने दक्षिण एशियाई दूरसंचार विनियामक परिषद (एसएटीआरसी -25) की 25वीं बैठक का उद्घाटन करते हुये कहा कि सुरक्षित, सुरक्षित और मानक संचालित भविष्य को विनियामक निकायों द्वारा नीतियों के निर्माण का मार्गदर्शन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया वैश्विक आईसीटी विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और ऐसे नियमों की आवश्यकता पर बल दिया जो समावेशिता सुनिश्चित करते हुए नवाचार को प्रेरित करते हैं। नई तकनीकी प्रगति के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा “ गैर-स्थलीय नेटवर्क (एनटीएन) का आगमन , हमारे राष्ट्रों के सबसे दूरस्थ कोनों तक दूरसंचार कवरेज का विस्तार करने का एक परिवर्तनकारी अवसर प्रस्तुत करता है। मुझे आशा है कि एनटीएन के विकास से संचार प्रौद्योगिकियों में नए आयाम खुलेंगे, विविध क्षेत्रों में अभिनव अनुप्रयोगों को बढ़ावा मिलेगा और अंततः संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों (यूएन एसडीजी) की दिशा में हमारी सामूहिक यात्रा को आगे बढ़ाया जाएगा।” श्री सिंधिया ने डिजिटल बुनियादी ढांचे के विकास में भारत के नेतृत्व को रेखांकित किया, ब्रॉडबैंड पहुंच का विस्तार करने, नियामक ढांचे को बढ़ाने और एक समावेशी डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए देश की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा “ असाधारण 1.2 अरब टेलीफोन और 97 करोड़ इंटरनेट ग्राहकों के साथ, भारत एक डिजिटल टाइटन के रूप में उभर रहा है, चूंकि हमारी डिजिटल अर्थव्यवस्था राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की तुलना में 2.8 गुना तेज गति से बढ़ रही है, इसलिए हमारा अनुमान है कि यह 2026-27 तक 20 प्रतिशत की वृद्धि तक पहुंच जाएगी।” उन्होंने सदस्य देशों से डिजिटल समावेशिता, टिकाऊ नेटवर्क अवसंरचना और उपभोक्ता संरक्षण जैसे प्रमुख मुद्दों पर सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया को एक जुड़े हुए, लचीले और टिकाऊ भविष्य के निर्माण के अपने प्रयासों में एकजुट होना चाहिए। इसमें अफगानिस्तान, बंगलादेश, भूटान, भारत, ईरान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका सहित एसएटीआरसी सदस्य देशों के विनियामकों के प्रमुखों और संबद्ध सदस्यों ने भाग लिया। एशिया-प्रशांत दूरसंचार (एपीटी) के महासचिव मसानोरी कोंडो, बंगलादेश दूरसंचार नियामक आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) मोहम्मद इमदाद उल बारी, ट्राई के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी और ट्राई के सचिव अतुल कुमार चौधरी शामिल थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^