भारत, मलावी के बीच रहे हैं सौहार्दपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंध : बिरला
31-Jul-2023 08:00 PM 6019
नयी दिल्ली, 31 जुलाई (संवाददाता) दक्षिणपूर्व अफ्रीकी देश मलावी की नेशनल असेंबली की स्पीकर कैथरीन गोटानी हारा के नेतृत्व में भारत यात्रा पर आए संसदीय प्रतिनिमंडल का संसद भवन में स्वागत करते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि भारत और मलावी के बीच सौहार्दपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। श्री बिरला ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति लजारस मैकार्थी चकवेरा के नेतृत्व में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत हुए हैं। उन्होंने मलावी में जून, 2020 में राष्ट्रपति के निर्वाचन के बाद सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि इससे मलावी में संवैधानिक संस्थाएं और मजबूत होंगी तथा लोकतंत्र और सशक्त होगा। श्री बिरला ने कहा कि दोनों देश लोकतान्त्रिक मूल्यों और आदर्शों में विश्वास रखते हैं। दोनों देशों की संसदें नागरिकों की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करती है। उन्होंने इस इस सन्दर्भ का उल्लेख किया कि नए भारत की उम्मीदों को साकार करते हुए हमने अपनी संसद के नए भवन का निर्माण किया है। दोनों देशों के बीच बहुआयामी सहयोग विकसित करने पर जोर देते हुए श्री बिरला ने कहा कि दोनों देशों की संसदों के बीच चर्चा-संवाद को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इस विषय में उन्होंने बताया कि भारतीय संसद की प्रशिक्षण संस्था, प्राइड लोकतान्त्रिक देशों की संसदों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित करती है। उन्होंने मलावी के सांसदों और अधिकारियों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। लोकसभा अध्यक्ष ने इस बात का उल्लेख करते हुए कहा कि मलावी और भारत के आर्थिक संबंधों में प्रगति हो रही है। श्री बिरला ने सुझाव दिया कि दोनों देशों को द्विपक्षीय सहयोग के लिए अन्य क्षेत्रों में भी प्रयास करने चाहिए । उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि 50 करोड़ अमेरीकी डालर के निवेश के साथ भारत मलावी में सबसे अधिक निवेश करने वाले देशों में शामिल है । उन्होंने मलावी के आर्थिक विकास में भारत के समर्थन का आश्वासन दिया और कृषि उत्पादों, विशेषतः कॉटन प्रोडक्ट्स के व्यापार को बढ़ावा दिए जाने पर भी बल दिया । श्री बिरला ने मलावी में चक्रवात फ्रेडी से हुए नुकसान के लिए भारत की संसद, सरकार और जनता की ओर से संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में भारत मलावी के साथ खड़ा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^