27-Sep-2023 03:44 PM
8670
झुंझुनूं, 27 सितम्बर (संवाददाता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि अफ्रीकन यूनियन को जी20 में शामिल करना भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर देश की तरक्की के लिए गेम चेंजर साबित होगा।
श्री धनखड़ बुधवार को झुंझुनूं जिले के पिलानी में बिट्स ऑडिटोरियम में बिट्स के स्टाफ, फैकल्टी और विद्यार्थियों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बैंक के चेयरमैन ने जी20 सम्मेलन में कहा कि बीते पांच साल में भारत ने जो आर्थिक तरक्की की है वो 47 साल में भी सम्भव नहीं था।
उन्होंने बताया कि देश का डिजीटल ट्रांजेक्शन यूएसए, यूके, जर्मनी आदि विकसित देशों से चार गुना ज्यादा है। डाटा कंजप्शन चीन और यूएसए से ज्यादा है। स्टार्ट अप्स और यूनिकॉर्न आज चीन से ज्यादा है। सरकारी काम-काज में पावर ब्रोकर्स खत्म हो चुका है। अब दलाल, बिचौलिए, कमीशन और कट के बिना सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में सरकार की योजनाओं का पैसा ट्रांसफर हो रहा है। किसानों के खातों में सीधे पैसा जा रहा है और दुनिया इस परिवर्तन को देख कर चकित है।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि हम इतिहास के उस कालखंड में हैं जहां सब कुछ मुमकिन करने की सोच काम कर रहा है।
श्री धनखड़ ने कहा कि कुछ लोगों का हाजमा देश का विकास देख कर बिगड़ क्यों जाता है। अपनी बात कहने के लिए, जगह बनाने के लिए दुनिया का चक्कर लगाते हैं। अब कहीं न कहीं कोई तो सुनने वाला मिलेगा ही लेकिन इसका जवाब देश की जनता को देना है।
उपराष्ट्रपति ने अपने सम्बोधन के दौरान मंच से तीन घोषणाएं भी की जिसमें इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर, जिसके उपराष्ट्रपति खुद अध्यक्ष हैं और बिट्स के बीच एक एमओयू साइन होगा जिसका मसौदा बाद में तय किया जाएगा। बिट्स के 50 से 100 विद्यार्थी उपराष्ट्रपति के गेस्ट के रूप में भारत मंडपम, यशोभूमि, नया संसद भवन, प्रधानमंत्री म्यूजियम और वॉर मेमोरियल जायेंगे आदि शामिल हैं।
इससे पहले उपराष्ट्रपति के पिलानी पहुंचने पर हेलीपैड पर बिट्स वाइस चांसलर प्रो. वी. रामगोपाल राव, डायरेक्टर प्रो. सुधीर कुमार बरई, जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव, पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह आदि ने उनका स्वागत किया।...////...