16-Mar-2025 07:01 PM
4759
नई दिल्ली, 16 मार्च (संवाददाता) भारत और न्यूजीलैंड ने अपने द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता शुरू करने की आज घोषणा की।
यह महत्वपूर्ण पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन की द्विपक्षीय बैठक के पूर्व संध्या पर की गई।
इस निर्णय की आधिकारिक घोषणा भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल और न्यूजीलैंड के व्यापार एवं निवेश मंत्री श्री टॉड मैक्ले के बीच 16 मार्च 2025 को हुई बैठक के दौरान की गई। इस बैठक ने दोनों देशों के आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण नींव रखी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच लंबे समय से साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, मजबूत आपसी संबंधों और आर्थिक पूरकताओं पर आधारित साझेदारी रही है। दोनों देशों ने व्यापार और निवेश के क्षेत्र में सहयोग को निरंतर मजबूत करने का प्रयास किया है।
एफटीए वार्ता का उद्देश्य एक संतुलित व्यापार समझौता तैयार करना है, जो आपूर्ति श्रृंखला के एकीकरण को बढ़ावा दे, बाजार पहुंच में सुधार करे और द्विपक्षीय व्यापार को गति प्रदान करे। यह समझौता दोनों देशों के आर्थिक सहयोग को नई दिशा देने के साथ-साथ व्यापारिक लचीलापन और समृद्धि को भी प्रोत्साहित करेगा।
यह वार्ता ऐसे समय में हो रही है जब वैश्विक व्यापारिक परिदृश्य तेजी से बदल रहा है और आर्थिक साझेदारियों का महत्व बढ़ता जा रहा है। भारत और न्यूजीलैंड के इस कदम से दोनों देशों के व्यापारियों, निवेशकों और उपभोक्ताओं को लाभ होगा।...////...