09-May-2025 12:03 PM
4338
मुंबई, 09 मई (संवाददाता) भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव से सहमे निवेशकों की चौतरफा बिकवाली के दबाव में आज शेयर बाजार में भूचाल आ गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 882 अंक का गोता लगाकर 80 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 79,452.44 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 289.20 अंक लुढ़ककर 24 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 23,984.60 अंक पर करोबार कर रहा है।
कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 1366 अंक की भारी गिरावट के साथ 78,968.34 अंक पर खुला और खबर लिखे जाने तक 80,032.93 अंक के उच्चतम जबकि 78,968.34 अंक के निचले स्तर पर रहा। इसी तरह निफ्टी भी 338 अंक टूटकर 23,935.75 अंक पर खुला और अभी तक के सत्र के दौरान 24,164.25 अंक उच्चतम जबकि 23,935.75 अंक के निचले स्तर पर रहा।...////...