24-Jan-2024 11:53 PM
7373
चेन्नई, 24 जनवरी (संवाददाता) केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को कहा कि भारत-रूस द्विपक्षीय व्यापार में पिछले वित्त वर्ष में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है और इस वर्ष इसके और भी अधिक होने की संभावना है।
श्री सोनोवाल ने यहां पहले भारत-रूस कार्यशाला ‘चेन्नई-व्लादिवोस्तोक पूर्वी समुद्री गलियारे के संचालन’ में बोलते हुए, कहा,“भारत-रूस द्विपक्षीय साझेदारी वास्तव में बहुआयामी हो गई है और इसमें राजनीतिक, रणनीतिक, आर्थिक, ऊर्जा, सैन्य, सुरक्षा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, संस्कृति तथा मानवीय क्षेत्रों में सहयोग शामिल है।”
उन्होंने कहा,“पिछले वित्तीय वर्ष में हमारे द्विपक्षीय व्यापार में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है और यह 50 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है और इस साल इसके और भी अधिक होने की संभावना है।”
श्री सोनोवाल ने कहा कि ‘पूर्वी समुद्री गलियारे’ को पुनर्जीवित करने का संयुक्त प्रयास ‘विशेष'’ और हमारी साझेदारी की ‘विशेषाधिकार प्राप्त’ प्रकृति का एक उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टेलीफोन पर बातचीत के जरिए रुस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से जुड़े हुए हैं, आखिरी चर्चा इस महीने की शुरुआत में 15 जनवरी को हुई थी।
उन्होंने कहा कि भारत और रूस भी मंत्रिस्तरीय, आधिकारिक और अन्य स्तरों पर बातचीत जारी रखते हैं। हाल ही में, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने दिसंबर 2023 में रूस की सफल यात्रा की। उन्होंने उप प्रधान मंत्री डेनिस मंटुरोव, विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ बैठकें कीं और राष्ट्रपति श्री पुतिन से मुलाकात की।...////...