28-Nov-2023 06:36 PM
6226
नयी दिल्ली, 28 नवंबर (संवाददाता) केंद्रीय आयुष मंत्रालय को भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक से पुरस्कृत किया गया है।
आयुष मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि भारत व्यापार संवर्धन संगठन' ने मंत्रालय को व्यापार मेले की 'मंत्रालय एवं विभाग' श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया है।
आयुष मंडप में कुल 18 स्टार्टअप्स ने अपने नए उत्पादों का प्रदर्शन किया था। मंडप में आयुष आहार, नवाचार आयुष उत्पाद श्रृंखला, योग थेरेपी कक्षाएं, नाड़ी और प्रकृति परीक्षण, चिकित्सा सलाह, रचनात्मक खेल और सीखना आकर्षण के प्रमुख बिंदु रहे ।
आगंतुकों ने आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी, होम्योपैथी, योग-प्राकृतिक चिकित्सा, सोवा-रिग्पा प्रणालियों के क्लिनिक में चिकित्सा सलाह ली। आयुष मंडप में युवाओं को आयुष के क्षेत्र में करियर संबंधी सलाह भी दी गई।
मंत्रालय ने वैज्ञानिक साक्ष्य आधारित आयुष उपचार विधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेले में विभिन्न गतिविधियों के साथ आयुष मंडप बनाया था।...////...