भारतीय नौसना एवं आरएसएनएफ ने संयुक्त अभ्यास किया
27-May-2023 11:46 PM 7986
नयी दिल्ली, 27 मई (संवाददाता) भारतीय नौसेना और रॉयल सऊदी नौसेना बल (आरएसएनएफ) के बीच द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास 'अल मोहम्मद अल हिंदी 23' के दूसरे संस्करण का समुद्री चरण 23 से 25 मई को सऊदी अरब के अल जुबैल में आयोजित किया गया। एक बयान में कहा गया है कि इस अभ्यास में भारत की ओर से आईएनएस तरकश, आईएनएस सुभद्रा और डोर्नियर मैरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट (एमपीए) ने भाग लिया एवं आरएसएनएफ का प्रतिनिधित्व एचएमएस बद्र और अब्दुल अजीज, एमएच 60आर हेलो और यूएवी ने किया। समुद्र में तीन दिवसीय अभ्यास में समुद्री संचालन का एक व्यापक नजारा देखा गया। अभ्यास का समापन समुद्र में डीब्रीफ के साथ हुआ और उसके बाद पारंपरिक स्टीम पास्ट हुआ। बयान के अनुसार 'अल मोहम्मद अल हिंदी 23' के सफल आयोजन ने दोनों नौसेनाओं के बीच उच्च स्तर की व्यावसायिकता, अंतरसक्रियता और सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान को प्रदर्शित किया। द्विपक्षीय अभ्यास ने अपने सभी उद्देश्यों को पूरा किया और दोनों पक्ष अगले संस्करण में अभ्यास के अधिक उन्नत स्तर पर आगे बढ़ने का इरादा रखते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^