भदोही : खोये मोबाइल पाकर खिले 125 लोगों के चेहरे
03-Jul-2023 02:18 PM 5465
भदोही 03 जुलाई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश की भदोही जनपद पुलिस ने सोमवार को 125 लोगों को 18 लाख 50 हजार रूपये के मोबाइल सौंपकर बड़ा तोहफा दिया। इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि भदोही जिले के अलग-अलग स्थानों पर 125 मोबाइल गिर-पड़कर खोये हुए थे। मोबाइल मालिकों द्वारा इसकी शिकायत की गई थी। एसपी डाॅ. अनिल कुमार के निर्देश पर भदोही जनपद पुलिस व साइबर सेल ने इन खोये-पड़े-गिरे मोबाइलों की तलाश करते हुए 125 लोगों को पुलिस लाइन में बुलाकर गुरू पूर्णिमा के मौके पर तोहफा दिया। मोबाइल पाकर सभी के चेहरे खिल गये। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद 125 मल्टीमीडिया मोबाइल की कीमत 18 लाख 50 हजार रूपये है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^