25-Jan-2023 08:49 PM
5985
भीलवाड़ा 25 जनवरी (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने
कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में भगवान देवनारायण की जन्म स्थली आगमन पर उत्सव जैसा माहौल होगा।
श्री सिंह आज भीलवाडा के मालासेरी पहुंचकर श्री मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक ले रहे थे। श्री मोदी देवनारायणजी के 1111वें प्राकट्य महोत्सव को लेकर 28 जनवरी को सर्व धर्म सभा को संबोधित करने मालासेरी डूंगरी आ रहे हैं।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि भगवान देवनारायणजी का 1111वां कार्यक्रम पर प्रधानमंत्री की धार्मिक यात्रा भव्य दिव्य एवं ऐतिहासिक होगी, इसके लिए हर गांव गांव में स्वागत द्वार बनाये जा रहे हैं, ढोल नगाड़ों के साथ धार्मिक यात्रा में शामिल होने के लिए कार्यक्रम किये जा रहे हैं, सभी समाजों के लोग श्री मोदी को सुनने और भगवान देवनारायणजी का वंदन करने आयेंगे।
उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में आमजन, प्रबुद्ध जन, हर समाज, हर वर्ग एवं हर जाति के व्यक्ति इस तीर्थ यात्रा में सम्मिलित होंगे, इसको लेकर मंथन किया गया, साथ ही उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने धर्म और संस्कृति को नई ऊंचाइयां प्रदान की हैं और पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति का बोलबाला हो रहा है।...////...