भगवान जंभेश्वर के सिद्धांतों की अनुपालना कर हमारी सांस्कृतिक विरासत को बनाए जीवंत-चौधरी
20-Feb-2022 10:02 PM 5372
बाड़मेर 20 फरवरी (AGENCY) केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने भगवान जंभेश्वर की शिक्षाएं और सिद्धांत वर्तमान समय में भी प्रासंगिक बताते हुए कहा है कि उनके सिद्धांतों की अनुपालना कर हम न केवल पर्यावरण को संरक्षित करने बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने और मेलजोल की हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रख सकेंगे। श्री चौधरी आज गुरू जम्भेश्वर भगवान छात्रावास बालोतरा में श्री जम्भेश्वर भगवान मन्दिर के शिलान्यास कार्यक्रम एवं धर्मसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है, लेकिन शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी है। उन्होंने बालकों को परिवार में संस्कार देने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में बालकों को उच्च शिक्षा के साथ संस्कार देने की फुरसत नहीं मिल पाती है। ऐसे में इसके नकारात्मक परिणाम समाज में सामने आते हैं। उन्होंने नशावृत्ति से दूर रहने की बात कहते हुए कहा कि नशा शरीर, परिवार व समाज का नाश कर देता है। उन्होंने उनके संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के दौरे के दौरान बालोतरा में पचपदरा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न सामाजिक धार्मिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में शिरकत की और आमजन की समस्याओं को सुना तथा यथासंभव समाधान को लेकर आश्वासन दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^