07-Sep-2023 06:33 PM
4643
हिसार, 07 सितम्बर (संवाददाता) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर तथा गुरू जम्भेश्वर महाराज के 572वें अवतरण दिवस पर यहां जम्भेश्वर मंदिर में आयोजित समारोह में गुुरुवार को भाग लिया और कहा कि प्रकृति भगवान का रूप है, इसलिए इसका संरक्षण करना सभी की सामूहिक जिम्मेवारी है।
श्री खट्टर ने इस अवसर पर मंदिर परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल की प्रतिमा का अनावरण भी किया।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने गीता, कर्म की महता और धर्म की विजय का संदेश मानव जाति को दिया, उसी प्रकार गुरू जम्भेश्वर भगवान ने 16वीं सदी में प्रकृति को बचाने, पर्यावरण और वनस्पति के महत्व का संदेश देकर समाज में जागृति पैदा की।
उन्होंने कहा कि गुरु जम्भेश्वर महाराज का प्रकृति के संरक्षण के संदेश की कोविड-19 के दौरान विशेषता महसूस की गई, जब ऑक्सीजन की कमी हो गई। संत महात्माओं ने अपने-अपने तरीके से जो संदेश दिए हैं , वे उस समय भी प्रासंगिक थे और आज भी हैं। प्रकृति का संरक्षण होगा तो ही जीवन बचेगा। आज हम अपने उपयोग के लिए जंगलों को तो काट रहे हैं, लेकिन पेड़ों को बचाने की भी चिंता करनी चाहिए। प्रकृति भगवान का रूप है। भूमि, वायु, अग्रि, नीर और गगन इन पांच शब्दों से ही प्रकृति बनी है, इसलिए आज का दिन विशेष महत्व का दिन है। भगवान श्रीकृष्ण और गुरू जम्भेश्वर दोनों के अवतरण दिवस पर हमें प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई की ओर से दिए गए मांग पत्र को भी पूरा करने का आवश्वास दिया। उन्होंने स्थानीय मटका चौक का नामकरण चौधरी भजन लाल के नाम पर करने तथा प्रदेश में किसी संस्था का नाम भी उनके नाम पर रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि रेलवे स्टेशन का नाम चौधरी भजन लाल के नाम पर रखने के लिए वह रेल मंत्रालय को पत्र लिखेंगे। मुख्यमंत्री ने बिश्नोई महासभा को 21 लाख रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर विधायक भव्य बिश्नोई ने कहा कि आज का दिन गरिमा और प्रतिष्ठा का दिन है। ईमानदारी, दूरदर्शी और सबका साथ-सबका विकास की सोच के साथ चलने वाले सभी वर्गों के हितैषी मुख्यमंत्री ने वर्ष 2014 से जब से सत्ता सम्भाली है, उन पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है, जबकि इससे पहले सरकारी भर्तियों में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहता था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व का आज पूरे विश्व में डंका बज रहा है।
इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, राज्य सभा सांसद लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ डी.पी. वत्स, हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, विधायक दूड़ा राम, जोगीराम सिहा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।...////...