भगवंत मान के जन्मदिन पर लगाया गया रक्तदान शिविर
17-Oct-2023 05:55 PM 5735
सतौज, 17 अक्टूबर (संवाददाता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मंगलवार को अपने पैतृक गांव में एक विशाल रक्तदान शिविर में भाग लेकर जन्मदिन मनाया, जिसमें कई युवाओं ने रक्तदान किया। मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने रक्तदान को एक व्यक्ति द्वारा समाज के लिए की जाने वाली सबसे बड़ी सेवा बताया क्योंकि यह रक्तदान कई अनमोल जिंदगियों को बचाने में मदद कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं ने सदैव हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और ऐसा कोई कारण नहीं है कि प्रदेश के युवा इस क्षेत्र में पिछड़ जाएं, यह मानवता की सच्ची सेवा है। श्री मान ने इस बात पर खुशी जताई कि आज बड़ी संख्या में युवा रक्तदान करने के लिए आगे आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक युवा को यह एहसास होना चाहिए कि प्रत्येक रक्तदाता एक नायक है, जिसके कारण उन्हें नियमित अंतराल के बाद नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने उनसे अपने साथियों को नियमित स्वैच्छिक रक्तदाता बनने के लिए प्रेरित करने को भी कहा ताकि नियमित और आपातकालीन उपचार के लिए आवश्यक रक्त का पर्याप्त भंडार सुनिश्चित किया जा सके। श्री मान ने बताया कि किसी व्यक्ति द्वारा दान किए गए रक्त की प्रत्येक बूंद किसी व्यक्ति के महत्वपूर्ण जीवन को बचा सकती है, जिसके कारण यह बहुत महत्वपूर्ण है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^