राज्य सरकार गौ-पालकों को बढ़ावा देगी। दस गायों से ज्यादा लालन-पालन करने वाले गौ-पालकों को अनुदान दिया जायेगा। उनसे दूध ख़रीदा जायेगा। कांजी हाउस बंद करेंगे और सरकार गौ-शालाएं खोलेगी। गाय के दूध उत्पादन पर सरकार बोनस देगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज धार जिले के अमझेरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण पर्व आयोजन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन में महाकाल लोक की तरह अमझेरा को भी विकसित किया जायेगा। अमझेरा को तीर्थ नगरी के रूप में विकसित किया जायेगा। जहां-जहां भगवान श्रीकृष्ण और श्रीराम जी के पदचिह्न है उन्हें सरकार तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करेगी। उन्होंने कहा कि उज्जैन के सांदीपनी आश्रम से शिक्षा, जानापाव में भगवान परशुराम से सुदर्शन चक्र प्राप्त कर, और अमझेरा में रुक्मणी वरण कर शौर्य का प्रदर्शन करने वाले भगवान श्रीकृष्ण का दिव्य जीवन अनुकरणीय है। राज्य सरकार ने इन क्षेत्रों के विकास के विशेष कार्य करने का निर्णय लिया है।