भजन लाल मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गृह जिले भरतपुर दौरे पर
19-Dec-2023 10:52 AM 4844
जयपुर 19 दिसंबर (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मंगलवार को अपने गृह जिले भरतपुर के दौरे पर हैं और वह दोपहर में भरतपुर सर्किट हाउस में लोगों से मिलेंगे। श्री शर्मा दोपहर बाद उत्तर प्रदेश में स्थित श्री गिर्राज मंदिर में दर्शन करेंगे । इससे पहले मुख्यमंत्री के भरतपुर पहुंचने से पहले रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया जायेगा। मुख्यमंत्री सुबह भरतपुर के लिए रवाना हुए और उनके भरतपुर सर्किट हाउस पहुंचने पर जोरदार स्वागत होगा। बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना के मद्देनजर सर्किट हाउस के पास स्थित भवन में भी अतिरिक्त व्यवस्था की गई है जहां वह लोगों से मिलेंगे। उनके मुख्यमंत्री बनने पर भरतपुर के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है और वे श्री शर्मा का भरतपुर पहुंचने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। श्री शर्मा सर्किट हाउस में लोगों से मिलने के बाद गिरिराज महाराज मंदिर में दर्शन के लिए जायेंगे। रास्ते में जगह-जगह उनका स्वागत किया जायेगा। मुख्यमंत्री का रात आठ बजे तक जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^