21-Jun-2025 11:53 PM
1963
जैसलमेर, 21 जून (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को जैसलमेर में जनसुनवाई की।
श्री शर्मा ने जैसलमेर के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को संवेदनशीलता से उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
इस दौरान विद्युत, जलदाय, चिकित्सा, समाज कल्याण, शिक्षा, उद्योग, राजस्व, गृह, खनन, कृषि, सहित विभिन्न विभागों से संबंधित प्रकरण प्राप्त हुए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर नियमित रूप से जनसुनवाई कर आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।...////...