भजनलाल ने केन्द्र सरकार से अतिरिक्त कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करने का किया आग्रह
17-Jan-2024 10:05 PM 4914
नई दिल्ली/जयपुर, 17 जनवरी (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने केन्द्र सरकार से परसा ईस्ट एवं कांता बेसिन (पीईकेबी) एवं परसा कोल ब्लॉक से खनन प्रारंभ होने तक कोल इंडिया से प्रदेश को अतिरिक्त कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। श्री शर्मा ने प्रदेश के बिजलीघरों में कोयले की पर्याप्त एवं निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अपने दिल्ली प्रवास के दौरान बुधवार को केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी से उनके आवास पर मुलाकात कर यह अनुरोध किया। इस मौके प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर भी मौजूद थे। इस दौरान श्री जोशी ने प्रदेश की बिजली की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार के स्तर पर अतिरिक्त कोयला आवंटन के लिए हरसंभव सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात करके परसा कोल ब्लॉक से खनन करने में आ रही दिक्कतों का शीघ्र समाधान निकालने के लिए भी आश्वस्त किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^