भारत के पूर्व दिग्गज ने इस खिलाड़ी को बताया वर्ल्ड क्रिकेट का दूसरा 'वीरेंद्र सहवाग'
10-Sep-2025 12:00 AM 1165
भारत के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो दूसरा सहवाग मानते हैं. भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसका खेलने का अंदाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की तरह है. पूर्व कोच ने DD Sports के कार्यक्रम के दौरान उस खिलाड़ी के बारे में बात की है. दरअसल ,शो में संजय बांगर से पूछा गया कि आज के दौर में सबसे अच्छा कट शॉट कौन मारता है. इस सवाल पर पूर्व बल्लेबाजी कोच ने रिएक्ट किया और कहा कि, आजके दौरान में सबसे अच्छा कट शॉट जो सहवाग की तरह मारता है वह कोई और नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल है. संजय बांगर ने जायसवाल को वर्ल्ड क्रिकेट का दूसरा वीरेंद्र सहवाग करार दिया है. पूर्व भारतीय कोच ने कहा कि, "स्क्वायर ऑफ द विकेट शॉट सबसे अच्छा इस समय जायसवाल माररे हैं. बहुत खूबसूरती से खेलते हैं .बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के कारण उन्हें ऑफ साइड में बहुत सारी गेंद मिलती है जिसपर वो कट शॉट मारते हैं". बता दें कि सहवाग वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बेहतरीन कट शॉट मारने वाले बल्लेबाज रहे हैं. ऐसे में संजय बांगर ने आजके दौर पर में जायसवाल को बेहतरीन कट शॉट मारने वाला बल्लेबाज बताया है जो बिल्कुल सहवाग की तरह खेलते हैं. दरअसल, जायसवाल टेस्ट में भारत के लिए ओपनिंग करते हैं और तेज गति से रन बनाने में माहिर हैं.
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^