भविष्य की चुनौतियों का आंकलन कर समस्याओं का समाधान जरुरी : शाह
19-May-2023 10:00 PM 3410
नयी दिल्ली 19 मई (संवाददाता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भविष्य की चुनौतियों का आंकलन कर उनका समयपूर्व समाधान निकालने के हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए । श्री शाह ने शुक्रवार को यहां गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के दूसरे 'चिंतन शिविर' की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। 'चिंतन शिविर' का उद्देश्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संवाद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विजन 2047’ के कार्यान्वयन के लिए कार्य योजना तैयार करना था। गृह मंत्री ने ’काउंटर टेररिज्म एंड रेडिकलाइजेशन,’ आंतरिक सुरक्षा, साइबर और सूचना सुरक्षा, नारकोटिक्स, आपदा प्रबंधन, आदि विषयों पर मंत्रालय के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की समापन संबोधन में गृह मंत्री ने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में दुनियाभर में भारत का स्थान बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है और इसे विश्व में हर क्षेत्र में सर्वप्रथम बनने से अब कोई नहीं रोक सकता श्री शाह ने कहा कि गृह मंत्रालय को विज़न 2047 के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए रोडमैप तैयार करके उस पर चलने के प्रयास करने चाहिएं, ये 25 साल का रोडमैप भारत को निश्चित रूप से दुनिया में सर्वप्रथम बनाने में सफल होगा उन्होंने कहा, “ हमें भविष्य की चुनौतियों को विज़ुअलाइज़ करके उनके समयपूर्व समाधान निकालने के हरसंभव प्रयास करने चाहिए ।“ उन्होंने ड्रोन और आर्टिफिश्यिल इंटेलीजेंस समेत आधुनिक तकनीक के उपयोग करने और इनके दुरुपयोग को रोकने की क्षमता को और अधिक बढ़ाने पर ज़ोर दिया। गृह मंत्री ने मंत्रालय के कामकाज की सराहना करते हुए अधिकारियों से विजन 2047 में निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए और अधिक तन्मयता से काम करने का आह्वान किया ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^