13-Jun-2022 04:11 PM
5616
मुंबई, 13 जून (AGENCY) बॉलीवुड फिल्मकार भूषण कुमार ने कार्तिक आर्यन को सपोर्टिव कलाकार बताया है।
भूषण कुमार ने बताया है कि यदि फिल्म में कलाकार की फीस ज्यादा होगी, तो उन्हें फिल्म का बजट कम करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि कार्तिक इस मामले में हमेशा सपोर्टिव रहे हैं। कार्तिक ने उनकी फिल्म शहजादा को फाइनेंशियली भी सपोर्ट किया है।
भूषण कुमार ने कहा, आज के दौर में लोग सिनेमा को बड़ा देखना चाहते हैं और उसके लिए आपको फिल्मों में ज्यादा पैसा लगाना पड़ता है। ऐसी फिल्में एक्टर्स के सपोर्ट और उनके क्रेडिट के बिना नहीं बन सकती। इंडस्ट्री में बहुत से एक्टर्स ऐसा कर रहे हैं, कार्तिक आर्यन ने हमें बहुत सपोर्ट किया है। एक्टर को अपनी फीस फिल्म के हिसाब से रखनी चाहिए। एक्टर को सपोर्टिव होना चाहिए। हमारी अगली फिल्म शहजादा के लिए हमें कुछ प्रॉब्लम्स आ रही थीं। लेकिन कार्तिक आर्यन हमारे साथ खड़े रहे और कहा, 'मैं तुम्हारे साथ हूं। हम इसे साथ में मिलकर सॉर्ट आउट कर लेंगे।' उन्होंने हमें फाइनेंशियली भी सपोर्ट किया है।
भूषण कुमार की फिल्म 'शहजादा' कार्तिक आर्यन के अलावा कृति सेनन भी लीड रोल में दिखेंगी। रोहित धवन के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इस साल 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।...////...