02-Jul-2023 10:00 PM
3938
मुंबई, 02 जुलाई (संवाददाता) महाराष्ट्र में श्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल होने के कुछ घंटों बाद नए मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह देश के विकास के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ शपथ ग्रहण समारोह के बाद बोलते हुए श्री भुजबल ने कहा,“हम शिंदे मंत्रिमंडल में राकांपा सदस्य के तौर पर शामिल हुए हैं। कई दिनों की चर्चा के बाद इस बारे में फैसला हुआ। अगर हम राज्य में विकास कार्य करना चाहते हैं , हमें मिलकर काम करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वह विकास कार्यों पर त्वरित निर्णय लेने के लिए जाने जाते हैं।”
उन्होंने कहा,“अन्य पिछड़ी जातियों की कई समस्याएं हैं...उन्हें एक साथ आकर ही हल किया जा सकता है।” उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले तत्कालीन अविभाजित राकांप अध्यक्ष शरद पवार ने भविष्यवाणी की थी कि श्री मोदी 2024 के आम चुनाव में एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
उन्होंने कहा,“अब अगर श्री मोदी 2024 में प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं तो हमने भाजपा के साथ मिलकर काम करने के बारे में सोचा।” उन्होंने कुछ दिनों पहले पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बारे में बात करते हुए कहा कि इस बैठक में सभी लोग मौजूद नहीं थे।...////...