25-Jan-2022 11:09 PM
2467
वाशिंगटन, 25 जनवरी (AGENCY) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने एक पत्रकार के महंगाई पर सवाल करने के बाद उसके लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया।
व्हाइट हाउस में सोमवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान जब फॉक्स संवाददाता पीटर डूसी ने श्री बिडेन से सवाल किया, “ क्या आप महंगाई पर सवाल पूछा जाना पसंद करेंगे? क्या आपको लगता है कि महंगाई एक राजनीतिक ज़िम्मेदारी है।”
श्री बिडेन ने जवाब में तंज कसते हुए कहा , “ यह एक बड़ी उपलब्धि है। और महंगाई होनी चाहिए। बेवकूफ कहीं के।” यह कहते हुए बिडेन ने पत्रकार को गाली भी दी।
सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने के लिए कुछ देर बाद ही पीटर डूसी को कॉल किया।
रिपोर्ट के मुताबिक डूसी ने कहा, “ घटना के लगभग एक घंटे के भीतर उन्होंने मेरे सेल फोन पर कॉल किया और कहा, 'व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, दोस्त'।” डूसी ने यह भी कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति से महंगाई पर सवाल किया था क्योंकि उन्होंने रूस-यूक्रेन जैसे किसी भी विषय पर सवाल पूछे जाने से मना किया था।...////...