13-Nov-2024 08:21 PM
3614
पटना 13 नवंबर (संवाददाता) पिछले लोकसभा चुनाव में विधायकों के सांसद चुने जाने से रिक्त हुई बिहार विधानसभा की चार तरारी, रामगढ़, बेलगंज और इमामगंज (सुरक्षित) सीट के उपचुनाव के लिए आज शाम छह बजे संपन्न हुए मतदान में लगभग 52.84 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर पांच महिला और 33 पुरुष समेत कुल 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद कर दिया।
राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने बुधवार को बताया कि 573649 महिला, 628395 पुरुष और 19 ट्रांसजेंडर समेत कुल 12 लाख दो हजार 63 मतदाताओं में से लगभग 52.84 प्रतिशत ने 1277 मतदान केंद्रों पर मतदान किया। आज शाम छह बजे मतदान समाप्त होने तक बेलगंज में सबसे अधिक 56.21 प्रतिशत जबकि तरारी में सबसे कम 50.10 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की। वहीं, रामगढ़ में 54.02 और इमामगंज में 51.01 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस वर्ष संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान इन चार विधानसभा क्षेत्रों के मतदान प्रतिशत से तुलना की जाए तो आज समाप्त हुए उपचुनाव का मतदान प्रतिशत 0.3 प्रतिशत कम है। लोकसभा चुनाव के दौरान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 58.68 प्रतिशत जबकि तरारी में सबसे कम 50.10 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं, बेलगंज में 52.10 प्रतिशत और इमामगंज में 51.65 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।...////...