बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर नौ बजे तक हुआ 10.78 प्रतिशत मतदान
07-May-2024 10:07 AM 3245
पटना 07 मई (संवाददाता) बिहार में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया संसदीय क्षेत्र में पहले दो घंटे यानी सुबह नौ बजे तक लगभग 10.78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन पांच लोकसभा सीटों के लिए सुबह नौ बजे तक लगभग 10.78 प्रतिशत मतदान हुआ। सुपौल संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 11.41 प्रतिशत जबकि झंझारपुर और खगड़िया में सबसे कम 10.41 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, मधेपुरा में 10.71 प्रतिशत और अररिया में 10.97 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। मौसम का मिजाज बदलने का मतदान पर असर देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में मतदाता वोट करने के लिए निकल रहे हैं। मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही है। विशेषकर महिला मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह है। वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रही हैं। अररिया से यहां प्राप्त सूचना के अनुसार, जिले के जोकिहाट विधानसभा क्षेत्र के पेचैली मतदान केन्द्र पर ड्यूटी पर तैनात होम गार्ड जवान की मौत हो गई है। मौत की वजह हार्ट अटैक से बताई जा रही है। इसी तरह सुपौल में मतदान केंद्र संख्या-154 पर पीठासीन पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि चिकित्सक हृदयाघात से मौत होने की आशंका जता रहे हैं। सुपौल में मतदान केंद्र संख्या 160 पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि इस बार के लाेकसभा चुनाव में हर जगह मोदी लहर चल रही है। लोग कह रहे उम्मीदवार नहीं मोदी को वोट दे रहे हैं। वहीं, पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार मतदान प्रतिशत कम होने पर उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन वाले जीत नहीं रहे, इसलिए जो वोटिंग हो रही वह राजग के पक्ष में है। इसके साथ ही अररिया की जिलाधिकारी इनायत खान तथा मधेपुरा के जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा ने जगजीवन आश्रम विद्यालय बूथ पर अपने परिवार के साथ मतदान किया मतदान के तीसरे चरण में 5129473 पुरुष, 4730602 महिला और 322 थर्ड जेंडर सहित 98 लाख 60 हजार 397 मतदाता 51 पुरुष और तीन महिला समेत 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए 9848 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।इस चरण के मतदान में 100 वर्ष से अधिक उम्र के 2716, जबकि पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं की संख्या एक लाख 45 हजार 482 है। झंझारपुर में 10, सुपौल में 15, अररिया में नौ, मधेपुरा में आठ और खगड़िया में 12 उम्मीदवार मैदान में हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^