24-Dec-2023 07:45 PM
1238
पटना, 24 दिसंबर (संवाददाता) जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार को बदलने में सभी जाति और धर्म के लोग हो रहे एकजुट हो रहे हैं।
श्री किशोर ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जन सुराज महात्मा गांधी के विचारों का प्रतिनिधित्व करता है। वे महात्मा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की विचारधारा के बिल्कुल करीब हैं।जिस तरह आजादी के संघर्षों के जमाने में महात्मा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस थी जिसमें सभी धर्मों, जातियों, सभी विचारधारा के लोग बिना किसी भेदभाव के शामिल थे। उसी कांग्रेस की विचारधारा को पुनर्जीवित करना देश की सेहत के लिए जरूरी है।
जनसुराज के संस्थापक ने कहा कि राष्ट्रपिता के नेतृत्व वाली कांग्रेस में हिन्दू, मुसलमान,सिख,ईसाई, किसान, मजदूर,अमीर,गरीब सभी शामिल थे और सभी लोगों का मकसद अंग्रेजों से देश को आजाद कराना था। ठीक उसी रास्ते पर जन सुराज चल रहा है जिसमें सभी जाति, धर्म और संप्रदाय के लोगों को एक जुट करने में सक्रिय हैं। आज़ का मकसद बिहार को जातिवादी और धर्मवादी राजनीतिक दलों से आजादी दिलाना है।...////...