08-Apr-2023 11:39 PM
3477
पटना 08 अप्रैल (संवाददाता) बिहार में प्रशासन और कानून-व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 36 और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 26 अधिकारियों का तबादला किया है।
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से शनिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के अलावा 15 जिलाधिकारियों का भी तबादला किया गया है । जिन जिलाधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें औरंगाबाद, खगड़िया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, सारण, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सहरसा, बक्सर, सीवान, शेखपुरा, अरवल और शिवहर शामिल हैं ।...////...