बिहार में प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे के लिए ससमय हो भू-अर्जन : नीतीश
19-Sep-2024 08:51 PM 1483
पटना 19 सितंबर (संवाददाता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अधिकारियों को राज्य में प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे के लिए भू-अर्जन कार्य ठीक ढंग से ससमय सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। श्री कुमार ने गुरुवार को यहां एक, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में बिहार में प्रस्तावित एवं निर्माणाधीन चार एक्सप्रेस-वे और हाईवे गोरखपुर-सिलीगुड़ी, रक्सौल-हल्दिया, पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड तथा आमस-दरभंगा पथ से बोधगया-राजगीर की संपर्कता से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि इन एक्सप्रेस-वे के निर्माण से राज्य में आवागमन को और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पर आने-जाने में समय की काफी बचत होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^