बिहार में शराबबंदी सफल, आगे भी जारी रहेगी : नीतीश
15-Dec-2022 08:49 PM 4872
पटना 15 दिसंबर (संवाददाता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि प्रदेश में पिछले छह साल से लागू शराबबंदी पूरी तरह से सफल है और यह आगे भी जारी रहेगी। श्री कुमार ने गुरुवार को यहां आयोजित राजकीय समारोह में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान सारण जिला में जहरीली शराब से हुई मौत मामले पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू किया गया है। हर बार सब लोगों को हमलोगों ने जानकारी दी कि बापू ने क्या कहा है। पूरी दुनिया से जो शोध रिपोर्ट आयी थी उसको भी हमने सबके घर पर भेज दिया है, कि शराब कितनी बुरी चीज है, इसे पीने से कितने लोगों की मौत होती है। जहरीली शराब से देशभर में लोग शुरू से मरते हैं। जब बिहार में शराबबंदी नहीं थी, तब भी जहरीली शराब से लोग मरते थे। अन्य राज्यों में भी जहरीली शराब से लोग मरते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी लागू करने के समय वर्ष 2016 में ही जहरीली शराब पर बातें हुई थी, उसके बाद हमलोगों ने ऐक्शन लिया था। लोगों को जहरीली शराब से सचेत रहना चाहिए। यहां शराबबंदी है, कुछ लोग गड़बड़ शराब बेचते हैं, जिससे लोगों की मौत हो जाती है इसलिए सभी को याद रखना है कि शराब नहीं पीना है, शराब बहुत बुरी चीज है लेकिन फिर भी कुछ लोग पीते हैं। ज्यादातर लोगों ने शराबबंदी के पक्ष में अपनी सहमति दी है। कुछ लोग ऐसी गलती करते ही रहते हैं। पिछली बार भी जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी तो कुछ लोगों ने कहा था इनको मुआवजा मिलना चाहिए। जो शराब पीएगा वो तो मरेगा ही ये उदाहरण तो आपके सामने है। इसके बारे में तो दुख प्रकट करना चाहिए और उन जगहों पर जाकर समझाना चाहिए। श्री कुमार ने कहा कि उन्होंने समाज सुधार अभियान चलाया और उसको निरंतर जारी रखे हुए हैं। लोगों को समझाइये, बताइये कि शराब खराब चीज है। आज भी बहुत लोग पकड़े जाते हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि गरीब गुरबा को मत पकड़िए, जो शराब बेचता है, जो शराब का धंधा करता है उसको पकड़िए। गरीब गुरबा लोगों से वह कहेंगे कि ऐसे कामों में न लगें वो अपना अलग काम करें, इसके लिए उनकी सरकार एक लाख रुपया देने के लिए तैयार है। जरूरत पड़ेगी तो राशि को और बढ़ा दिया जाएगा लेकिन कभी किसी को इस धंधा में नहीं लगना चाहिए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^