बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लिए ईईएसएल के साथ जियो के प्लेटफार्म की भागीदारी
06-Mar-2023 07:47 PM 2837
मुंबई, 06 मार्च (संवाददाता) जियो थिंग्स स्मार्ट स्मार्ट यूटिलिटी ने ऊर्जा दक्षता सेवा कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) के साथ बिहार में 10 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के काम में आईटी सुविधाओं के लिए भागीदारी की घोषणा की है। जियोथिंग्स स्मार्ट यूटिलिटी बिजली जैसी सार्वजनिक सुविधा कंपनियों की सेवाओं के डिजिटलीकरण के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) प्रौद्योगिकी आधारित समाधान उपलब्ध कराता है। रिलायंस जियो के एक बयान में कहा गया है कि जियोथिंग्स का इंटननेट ऑफ दी थिंग्स (आईओटी) प्रौद्योगिकी पर आधारित स्मार्ट यूटिलिटी प्लेटफॉर्म प्री-पेड और पोस्ट-पेड मीटरिंग को सक्षम करने के लिए ऑटोमेटेड मीटर रीडिंग/एडवांस्ड मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को सक्षम करने के लिए एक प्रमुख समाधान है। यह 4जी / एलटीई तकनीक द्वारा समर्थित है। इससे बिजली वितरण कंपनियों को अपने परिचालन के डिजिटलीकरण में मदद मिलेगी। सरकार ने पूरे देश में 25 करोड़ स्मार्ट मीटर स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। समाधान और इसके मिशन पर बोलते हुए जियो प्लेटफार्म्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किरण थॉमस ने कहा, “जियोथिंग्स स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी मीटरिंग समाधान आईओटी प्लेटफॉर्म, हार्डवेयर, राष्ट्रव्यापी कनेक्टिविटी के संयोजन के माध्यम से अत्यधिक स्केलेबल, स्मार्ट और सुरक्षित समाधानों का एक व्यापक सूट प्रदान करता है। ईईएसएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने कहा, “स्मार्ट मीटरिंग वह धुरी है जिसके चारों ओर भारत की ऊर्जा सुरक्षा विश्वसनीयता और उपभोक्ता-संचालित बाजार का अगला अध्याय लिखा जाएगा। ईईएसएल भारत को अपने ऊर्जा दक्षता लक्ष्यों तक पहुंचने में सक्षम बनाने के लिए अभिनव समाधानों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^