बिहार में उद्योग के लिए अनुकूल माहौल : नीतीश
12-Dec-2023 07:05 PM 1911
पटना 12 दिसंबर (संवाददाता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि प्रदेश में उद्योग की लिए अनुकूल माहौल है और राज्य सरकार उद्यमियों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया करा रही है। श्री कुमार ने मंगलवार को बिहटा के सिकंदरपुर औद्योगिक क्षेत्र में ‘प्लग एंड प्ले शेड’ तथा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की इकाइयों तथा नवनिर्मित ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का उद्घाटन और निरीक्षण करने के बाद कहा कि राज्य के युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने तथा उनमें उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत यहां सभी वर्गों के लोग उद्यम की ओर आकर्षित हो रहे हैं और अपना रोजगार शुरू कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2011 में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड की प्रथम इकाई हाजीपुर में स्थापित की गई थी। आज ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड की दूसरी इकाई का उद्घाटन हुआ है और उत्पादन कार्य भी शुरू हुआ है। यह जितना अधिक आगे बढ़ेगा उतना ही बेहतर होगा। लोगों को रोजगार के और अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योग के लिए अनुकूल माहौल है और राज्य सरकार उद्यमियों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया करा रही है। मुख्यमंत्री को इससे पूर्व उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौन्ड्रिक ने साइट प्लान के जरिए सिंकदरपुर औद्योगिक क्षेत्र परिसर में स्थापित होने वाली इकाइयों और उनकी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति-जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, महिला युवा उद्यमी योजना के तहत मुख्यमंत्री ने लाभुकों को द्वितीय किस्त का चेक वितरण किया। इसके तहत मुख्यमंत्री ने भोजपुर इंटरप्राइजेज, आस्था टेक्सटाइल्स, प्रियंका इंटरप्राइजेज एवं आनंद इंटरप्राइजेज को 3-3 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया। इस अवसर पर एक महिला उद्यमी ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र भेंट किया और उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आपने महिलाओं के विकास के लिए काफी काम किया है, हमसब आपके आभारी हैं। हमारी कामना है कि आप हमेशा स्वस्थ रहें और आपके नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ता रहे। कार्यक्रम में वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौन्ड्रिक, पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिदेशक राकेश राठी, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, उद्योग विभाग के निदेशक पंकज दीक्षित, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वरुण बेरी सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं उद्योग जगत से जुड़े लोग मौजूद थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^