बिहार में प्रशांत किशोर की पार्टी ATM तो कांग्रेस बांट रही चेक बुक! चुनाव जीतने पर बड़े फायदे की बात
15-Sep-2025 12:00 AM 413

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं. पूरे दमखम से चुनावी मैदान में उतर रही प्रशांत किशोर की पार्टी लोगों के बीच एक कार्ड बांट रही है. जो देखने में एटीएम कार्ड जैसा लगता है.

चुनावों में पंपलेट, पोस्टर से वादों के दिन अब लद गए हैं. वादों की लड़ाई अब ATM बनाम चेकबुक के बीच फंस गई है. यह बात कुछ दिनों बाद बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नजर आ रही है. बिहार चुनाव के तारीखों को अभी घोषणा तो नहीं हुई है लेकिन सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं. बिहार में पहली बार चुनावी मैदान में उतर रही प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ATM की तरह दिखने वाला PLC यानी परिवार लाभ कार्ड बांट रही है. तो देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस चेकबुक जैसा कूपन दे रही है. दोनों पार्टियां कार्ड और चेकबुक को सम्भाल कर रखने पर लाखों के फायदे का वादा कर रही है.

जनसुराज 20 हजार मंथली तो कांग्रेस 28 लाख सालाना बचत की गारंटी
जनसुराज 20 हजार रुपए महीने की बचत का तो कांग्रेस 28 लाख सालाना की बचत की गारंटी दे रही है. यह लाभ तभी मिलेगा जब किसी पार्टी की सरकार बनेगी. लेकिन उससे पहले बिहार सरकार महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को 10 हजार की राशि DBT के जरिए भेजने की तैयारी में जुटी है.

कांग्रेस प्रवक्ता बोले- लोग एनडीए से परेशान
वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता ज्ञान रंजन इसे अपनी सफलता के रूप में देखते हैं. उनका कहना है, "एनडीए की सरकार से लोग परेशान हैं. हम जनता के अधिकार का गुलदस्ता घर-घर लेकर जा रहे हैं. माई बहन मां योजना के समान ही हमें इसमें भी सफलता मिल रही है. यह नया जमाना है, इसलिए प्रचार के नए तरीके अपनाए जा रहे हैं."

भाजपा ने बताया चुनावी शिगूफा
हालांकि भाजपा इसे चुनावी शिगूफा बता रही है. भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण जनसुराज और कांग्रेस दोनों पर सवाल खड़े करते हुए उन्हें फ्रॉड बता रहे हैं. वे कहते हैं "कांग्रेस और जनसुराज चोर चोर मौसेरे भाई हैं. कांग्रेस ने देश की जनता के साथ बड़ा फ्रॉड किया, देश की जनता ने उन्हें उनका रास्ता दिखा दिया. प्रशांत किशोर नए-नए आए हैं. अभी इस खेल में लेकिन राह उनकी भी वही है."

दोनों पार्टियां भले ही एटीएम और चेकबुक के भरोसे हों लेकिन उससे पहले एनडीए महिला रोजगार योजना के तहत डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर कर रहा है. इसलिए यह देखना होगा कि दोनों पार्टियों को इससे कितना फायदा मिल पाता है.

© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^