01-May-2022 09:16 PM
6042
बाड़मेर 01 मई (AGENCY) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने राज्य की गहलोत सरकार के कुप्रबंधन को बिजली संकट के लिए दोषी ठहराते हुए कहा है कि इस कारण राजस्थान गंभीर बिजली संकट से जूझ रहा है और एक से छह घंटे बिजली कटौती आम बात हो गई है।
श्री चौधरी ने आज बाड़मेर, बायतु, पचपदरा, सिवाना एवं शिव विधानसभाओं के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया एवं आमजन से मुलाकात कर सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि बिजली की मांग और आपूर्ति के बीच बहुत बड़ा अंतर है और इसलिए राजधानी सहित सभी संभागीय मुख्यालयों में एक घंटे के लिए, जिलों में दो घंटे, कस्बों में तीन घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में छह घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है। आमजन के लिए बिजली कटौती करके उनके जीवन को मुश्किल बना रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पहले एक घंटा अपना एसी बंद करके अनुभव करना चाहिए कि इस गर्मी में बिजली कटौती का दर्द क्या होता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार प्रदेश को चलाने में असमर्थ साबित हो चुकी है, इसलिए केंद्र सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप करके अपनी जिम्मेदारी से भागने का काम कर रही है। परेशान प्रदेश की जनता 2023 में निश्चित रूप से इस नाकारा सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी।
उन्होंने बिजली कटौती की समस्या और डीजल पेट्रोल सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं पर भारी वेट टैक्स के कारण महंगाई तथा कमजोर कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार एवं भाजपा शासित प्रदेशों में महंगाई नियंत्रण में है तथा आमजन को राहत देने के लिए वेट टैक्स में कटौती की जा रही है परंतु गहलोत सरकार आमजन का जीना मुश्किल बना रही है।
श्री चौधरी ने राजस्थान में बढ़ते अपराध एवं कमजोर कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान जैसे शांतिपूर्ण प्रदेश को अपराधों की राजधानी बना दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में आज अपराधियों के हौंसले आज बुलंद है, वहीं दुष्कर्म की सबसे अधिक घटनाएं भी राजस्थान में हो रही है। ऐसा एक दिन नहीं निकलता जब प्रदेश में कोई अपराध की घटना सामने नहीं आ रही हो। इस तरह से राजस्थान में अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो चुका है और आमजन परेशान है।
उन्होंने कहा कि महंगाई को लेकर भी कहा कि प्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल व डीजल बिक रहा है। यही नहीं पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल व डीजल की कीमतें काफी कम है।...////...