28-Dec-2023 06:51 PM
4276
पटना 28 दिसंबर (संवाददाता) जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने अपने इस्तीफे और जदयू के अध्यक्ष पद से हटाये जाने की संभावनाओं को लेकर चल रही तेज अटकलों के बीच आज कहा कि वह बिल्कुल भी नाराज नहीं हैं।
श्री सिंह ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि वह पार्टी से किसी भी कारण से नाराज नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जदयू में सभी एकजुट हैं और भविष्य में भी एकजुट रहेंगे।
जदयू अध्यक्ष ने कहा, “बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी के सर्वोच्च नेता हैं।” उन्होंने 29 दिसंबर को नई दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान उनके पार्टी अध्यक्ष पद से हटने की संभावना के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देने से उन्होंने इनकार कर दिया। उन्होंने इस संबंध में मीडियाकर्मियों के सवालों को स्पष्ट तौर पर टालने की कोशिश करते हुए कहा कि ऐसा करने से पहले वह उनसे सलाह लेंगे।
उल्लेखनीय है कि श्री सिंह शुक्रवार को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए नई दिल्ली पहुंचेंगे। उसी दिन राष्ट्रीय परिषद की बैठक भी होगी। इस दिन मुख्यमंत्री श्री कुमार समेत पार्टी के शीर्ष नेता वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे। कुछ दिन पहले श्री ललन सिंह के जदयू अध्यक्ष पद से इस्तीफे की अफवाह से राजनीतिक गलियारे में हलचल मची हुई है। हालांकि, जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने श्री सिंह के इस्तीफे पर मीडिया रिपोर्टों को खारिज कर दिया था और कहा था कि यह केवल अटकलें हैं, जिनका कोई आधार और सच्चाई नहीं है। बाद में श्री सिंह ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से भी इनकार किया था।...////...