23-Aug-2025 09:55 PM
1680
कोटा 23 अगस्त (संवाददाता) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बूंदी जिले में भारी बरसात के बाद उत्पन्न हालात का शनिवार को जायजा लिया।
श्री बिरला ने जिले के केशवरायपाटन में जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और इस दौरान बंजारा बस्ती पहुंचकर जलमग्न इलाकों का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से बात कर स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे कर उचित मुआवजे के लिए भी निर्देश ए। अधिकारियों को जलनिकासी की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जलभराव वाली जगह को चिह्नित कर स्थाई समाधान के लिए कहा।
इसके बाद श्री बिरला कापरेन पहुंचे और भारी बरसात के बाद उत्पन्न हालातों का जायजा लिया। उन्होंने
आश्रय स्थल पहुंचकर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने कापरेन बाजार में जलभराव, घरों, दुकानों में भरे पानी का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्होंने अड़ीला गांव में बस्तियों एवं विद्यालय का भी निरीक्षण किया।
इससे पहले श्री बिरला का कोटा, बूंदी, बारां, टोंक एवं सवाईमाधोपुर जिलों में भारी बरसात के बाद उत्पन्न हालातों का हवाई सर्वेक्षण करने का कार्यक्रम था लेकिन मौसम खराब होने के कारण वह हवाई सर्वेक्षण नहीं कर पाये।...////...