10-Jul-2023 07:42 PM
1529
नयी दिल्ली, 10 जुलाई (संवाददाता) लोकसभा अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के अध्यक्ष ओम बिरला ने विधायी निकायों में पीठासीन अधिकारी प्रणाली की समीक्षा के लिए मध्यप्रदेश के विधानसभाध्यक्ष गिरीश गौतम की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस समिति में छत्तीसगढ़ के विधानसभाध्यक्ष चरणदास महंत, पश्चिम बंगाल विधानसभाध्यक्ष बिमान बनर्जी, हिमाचल प्रदेश के विधानसभाध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, ओडिशा के विधानसभाध्यक्ष बिक्रम केशरी आरुखा, सिक्किम के विधानसभाध्यक्ष अरुण कुमार उप्रेती और उत्तर प्रदेश के विधानसभाध्यक्ष सतीश महाना शामिल हैं।
सूत्रों ने कहा कि यह समिति सदनों के संचालन संबंधी पीठासीन अधिकारी प्रणाली की समीक्षा करेगी और अपनी रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष को सौंपेगी। तत्पश्चात इस रिपोर्ट को अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में प्रस्तुत किया जाएगा।...////...