बिरला ने की यूएई संसद अध्यक्ष से भेंट
12-Oct-2023 06:01 PM 2453
नयी दिल्ली 12 अक्टूबर (संवाददाता) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात- यूएई की संसद के अध्यक्ष सकर बिन घोबाश से मुलाकात की और दाेनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। पी-20 शिखर सम्मेलन से पहले श्री बिरला ने यहां यशोभूमि में श्री घोबास के साथ एक संक्षिप्त बैठक की। बैठक के दौरान श्री बिरला ने श्री घोबास को यूएई के ब्रिक्स का सदस्य बनने पर बधाई दी। दोनों नेताओं ने दोनों देशों की संसदों के बीच आपसी सहयोग में वृद्धि पर खुशी जताई। श्री बिरला और श्री घोबास ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की भेंट पर बात की और कहा कि दोनों ने भारत-यूएई संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। दाेनों नेताओं ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा में सहयोग बढ़ा है और स्वास्थ्य, फिनटेक, डिजिटल प्रौद्योगिकी, शिक्षा क्षेत्र में साझेदारी गहरी हुई है। दोनों पक्षों ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त की कि जी-20 के दौरान भारत और यूएई ‘जैव ईंधन गठबंधन और भारत मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा’ जैसी दो महत्वपूर्ण पहल का हिस्सा बने है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^