07-Sep-2023 03:42 PM
8366
ला पाज़, 07 सितंबर (संवाददाता) बोलीविया के राष्ट्रपति लुइस आर्से ने बुधवार को सीज़र एडलिड सिलेस बाज़न को देश के नए अटॉर्नी जनरल के रूप में शपथ दिलाई और उन्हें संविधान के अनुसार देश के हितों की रक्षा करने का दायित्व सौंपा।
न्यायिक उपमंत्री रहे सिलेस बाजन ने विल्फ्रेडो शावेज का स्थान लिया, जो नवंबर 2020 से देश के अटॉर्नी जनरल के पद पर थे।
राष्ट्रपति आर्से ने आधिकारिक शपथ ग्रहण समारोह में कहा कि जब हम देश की रक्षा की बात करते हैं तो यह हम सभी हितों से जुड़ा हुआ हैं क्योंकि बोलिवियाई नागरिक अटॉर्नी जनरल कार्यालय के हाथों में हम सभी के हित जुड़ें हैं और हमें यकीन है कि सीजर सिलेस उन्हें पर्याप्त रक्षा प्रदान करेंगे। श्री आर्से ने अटॉर्नी जनरल बज़ान को उनकी नियुक्ति और विश्वास के लिए धन्यवाद दिया।
श्री बजान ने अपनी नियुक्ति और आत्मविश्वास व्यक्त करने के लिए राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि राष्ट्रपति महोदय, मेरी प्रतिबद्धता एक पारदर्शी प्रबंधन करने की है, जिसमें सत्यापन योग्य, दृश्यमान और उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त हों।
श्री बाजन पेशे से एक अधिवक्ता हैं। उन्होंने संवैधानिक कानून और न्यायिक सार्वजनिक प्रबंधन में मास्टर डिग्री प्राप्त की है और एंडियन समुदाय की न्यायिक अदालत में मजिस्ट्रेट रहे हैं।...////...