16-Jul-2023 08:44 PM
6320
बेंगलुरु 16 जुलाई (संवाददाता) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बसवराज बोम्मई ने रविवार को जनता दल (सेक्युलर) के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल करने के संभावित संकेत दिए।
जद (एस) के राजग में शामिल होने की संभावना पर मीडियाकर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए श्री बोम्मई ने कहा,“यह हमारे नेतृत्व और जद (एस) अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बीच चर्चा होनी है।”
श्री बोम्मई ने जद (एस) के दूसरे नंबर के नेता एचडी कुमारस्वामी द्वारा अपनी भावनाएं व्यक्त करने के बाद कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा होगी।
यह घटनाक्रम इस महीने की शुरुआत में श्री अजित पवार सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नौ विधायकों के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद आया है।
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने भी अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले जद (एस) के राजग में शामिल होने की संभावना का संकेत दिया था। उन्होंने कहा था कि आने वाले दिनों में भाजपा और जद (एस) मिलकर राज्य में कांग्रेस सरकार से लड़ेंगी।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री कुमारस्वामी ने कहा था कि इस संबंध में उचित समय पर फैसला लिया जाएगा।
पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कर्नाटक की 28 में से 25 सीटें जीतकर प्रचंड जीत दर्ज की थी। कांग्रेस, जद (एस) और निर्दलीय ने एक-एक सीट जीती थी।
राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति पर श्री बोम्मई ने कहा कि संभवत: 18 जुलाई के बाद फैसला लिया जाएगा।
भगवा पार्टी ने अभी तक नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति नहीं की है, जबकि राज्य विधानसभा का मानसून सत्र पिछले दो सप्ताह से चल रहा है। श्री बोम्मई ने भाजपा नेता वी सोमन्ना के कांग्रेस में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इसे महज अटकलें करार दिया।...////...