बुद्धदेव भट्टाचार्या के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचीं ममता
31-Jul-2023 08:18 PM 7297
कोलकाता 31 जुलाई (संवाददाता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रसिद्ध वामपंथी नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए यहां स्थित वुडलैंड अस्पताल पहुंची। श्री भट्टाचार्य का वुडलैंड अस्पताल में इलाज चल रहा है तथा उन्हें सांस लेने में तकलीफ हैं। श्री भट्टाचार्या पिछले 24 घंटे से वेंटिलेटर पर थे और उनका सीटी स्कैन किया गया था जिसकी रिपोर्ट संतोषजनक पाए जाने के बाद उन्हें वेंटीलेशन से हटाने का निर्णय लिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री के सेहत में सुधार हो रहा है। मेडिकल टीम उनकी हालत पर कड़ी नजर रखे हुए है। सुश्री बनर्जी ने श्री भट्टाचार्या से मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों से कहा, “हां उन्होंने अपना हाथ मेरी ओर बढ़ाया और पूरी तरह से होश में थे।” गौरतलब है कि वामपंथी नेता भट्टाचार्या को सांस लेने में शिकायत के बाद शनिवार को अपराह्न में वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले दिन में डॉ. पात्रा ने संवाददाताओं से कहा, “हमने कुछ नियमित खून के जांच तथा आज सुबह उनके सीने के सीटी स्कैन किया। जिसकी रिपोर्ट संतोषजनक पाए जाने के बाद उन्हें वेंटीलेशन से हटाने का निर्णय लिया गया।” डॉ पात्रा ने कहा कि हरेक घंटे उनके स्वास्थ्य संबंधी मानदंडों की जांच की जा रही है। अभी जो रिपोर्ट है उससे हम खुश हैं लेकिन अगले 24 घंटे काफी महत्वपूर्ण हैं। श्री भट्टाचार्या की सेहत की जांच के लिए मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल में नौ सदस्यों की एक चिकित्सा बोर्ड गठित किया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि मरीज की स्थिति स्थिर है और बुखार नहीं है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^